जिला पंचायत सीईओ को रिश्वत की पेशकश करना एक शिक्षक को भारी पड़ गया है दरअसल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की जिला पंचायत आईएएस अधिकारी तपस्या परिहार है। जिनके पास पहुंच करके एक शिक्षक ने निलंबन की एवज में 50000 लेकर के निलंबन समाप्त करने का सुझाव जिला पंचायत सीईओ को दे दिया। इतना सुनते ही जिला पंचायत सीईओ आग बबूला हो गई और कोतवाली पुलिस को बुलाकर के उक्त शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान शिक्षक विशाल अस्थाना ट्रेनिंग में अनुपस्थित थे, इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी करने में भी अपनी असमर्थता जाहिर कर रहे थे, इसलिए उन्हें में उन्हें निलंबित कर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था, और उन्होंने नोटिस के जवाब में जो दलील दी थी उसकी जांच अभी जारी थी, लेकिन मेरे पास आकर उन्होंने सीधे मुझे ₹50000 की रिश्वत ऑफर कर दी और कहा कि आप मुझे ₹50000 लेकर के बहाल कर दीजिए। उनके उनके इस दुस्साहस को देखकर कि मैं तत्काल पुलिस को कॉल किया है और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है।