Shorts Videos WebStories search

18 वर्ष के युवक को सड़क पर आया हार्ट अटैक हुई मौत

Sub Editor

18 वर्ष के युवक को सड़क पर आया हार्ट अटैक हुई मौत
whatsapp

कहते हैं मौत का कोई भरोसा नहीं है कब और कहां आ जाए इसका जीता-जागता उदाहरण शहड़ोल जिले में देखने को मिला है । जंहा सब्जी लेने गए एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई,घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर शव को पीएम के लिए अस्पताल लाया गया है। घर से सही सलामत निकले जवान बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया। देखने में आ रहा है कि युवाओं में भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है। देशभर में अचानक हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही हैं…..

सोहगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवगवा निवासी 18 वर्षीय संदीप पिता गया लाल बैगा गांव से साइकिल में सवार होकर शहडोल मुख्यालय बड़ी सब्जीमंडी सब्जी लेने से शहडोल आया, वहां मौजूद अपनी दो छोटी बहनों के साथ सब्जी लेने पैदल ही बजार चला गया, बुआ के घर से कुछ दूर जब युवक अपनी बहनों के साथ पहुंचा तभी रास्ते में युवक के सीने में तेज दर्द हुआ, जिसकी वजह से वह रस्ते में गिर गया, दोनों छोटी बहन घबरा गईं, रो-रोकर मदद मानने लगीं, आस पास के लोग वहां पहुंचे और युवक पर पानी का छिड़काव किया, कुछ मिनट में ही युवक की लेकिन युवक अचेत अवस्था मे पड़ा रहा , परिजन व वंहा मौजूद लोगों फौरन अस्पताल भागे लेकिन बचा नहीं सके, डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले पर जांच शुरू कर शव को पीएम के लिए अस्पताल लाया गया है।

पिछले कुछ महीनों में हार्ट अटैक से मौत के मामलों में तेज इजाफा हुआ है। डराने वाली बात ये है कि हार्ट अटैक से अचानक जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर युवा है । इसी तरह जिले के बुढार नगर में एक डॉक्टर की क्लिनिक में मरीज के लाइज के बाद ह्रदय घात के चलते मौत हो गई थी..

शहडोल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!