ग्रामीणों पर सियार ने किया हमले से आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सिवनी जिले के छपारा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले घुमसा और रायगढ़ ग्राम के रहने वाले ग्रामीणों पर सियार ने हमला कर दिया… जिसमें आठ लोगों को चोट आई है…बता दें, कि 6 लोगों को छपारा सामुदायिक केंद्र और 2 लोगों को छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में भर्ती कराया गया है…ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक,सियार ने अलग अलग समय में इन लोगों पर हमला किया है…इस हादसे के बाद अब तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है…इस हादसे के बाद से लोगों में दहसत का माहौल है.