Shorts Videos WebStories search

Dhanpuri में इमर्शन वाटर हीटर की चपेट में आई महिला लगा करंट हुई मौत

Sub Editor

Dhanpuri में इमर्शन वाटर हीटर की चपेट में आई महिला लगा करंट हुई मौत
whatsapp
  • यदि आप गर्म पानी का उपयोग करते है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे जान भी जा सकती है …
  • इलेक्ट्रिक वाटर हीटर से पानी गर्म कर रही महिला की करेंट लगने से मौत,
  • राजस्थान ससुराल से मायके पेपर देंने आई महिला की वाटर हीटर करेंट के चपेट में आने से मौत

शहड़ोल । ठंड में यदि आप इलेक्ट्रिक वाटर हीटर का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है। ठंड का मौसम है और ऐसे में हर कोई गर्म पानी से स्नान करते हैं, यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो थोड़ी सावधानी बरतें वरना यह जानलेवा भी हो सकता है। शहड़ोल जिले के कोयलकांचल नगरी धनपुरी में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक राजस्थान ससुराल घर से शहड़ोल जिले के धनपुरी मायके घर आई महिला बाथरूम में जब यूनिवर्सल इलेक्ट्रिक वाटर हीटर का उपयोग कर रही थी , करंट लगने से उसकी मौत हो गई, इस घटना के बाद क्षेत्र के मातम पसरा हुआ है।

मिली जानकारी अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के इमाम बाड़ा के पास रहने वाले देवी सिह की इकलौती पुत्री अंकिता सिह ,जिसकी राजस्थान के राजकोट में ब्याह हुआ है। वह राजस्थान ससुराल से धनपुरी मायके घर एक पेपर देने के लिए एक माह पहले आई थी, जो को आज शाम बाथरूम में यूनिवर्सल इलेक्ट्रिक वाटर हीटर से पानी गर्म किया,गर्म पानी को जैसे इस्तेमाल किया तभी उसे करंट का झटका लगा और इससे वह वही फर्श पर गिर गई।

इलेक्ट्रिक वाटर हीटर के पानी मे करेंट आने से करेंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई, जब घर वाले मौके पर पहुचे तो देखा कि अंकिता औंधे मुंह पड़ी हुई है। इलेक्ट्रिक रॉड बाल्टी में पड़ा है। जिससे उन्हें इस बात का इल्म हो गया कि वाटर हीटर के करेंट के चपेट में आ गई है। जिसे सावधानी से मौके से उठाकर अस्पताल ले गए ,जंहा डाक्टरो ने डॉक्टरी परीक्षण के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

शहडोल
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।