दर्दनाक सड़क हादसे में एक डॉक्टर की मौत हो गई, रिस्तेदारी से होकर घर वापस लौट रहे धनपुरी के होम्योपैथिक अस्पताल में पदस्थ डॉ पुष्पराज मेडिकल कालेज तिराहे के पास विपरीत दिशा में खड़े एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई ,जिससे डाक्टर पुष्पराज को गंभीर चोट आने पर मौत हो गई, यह पूरी घटना शहडोल जिले के सोहगपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 43 मेडिकल कालेज तिराहे के पास की बताई जा रही है। मृतक डॉक्टर पुष्पराज की पत्नी भी होम्योपैथिक चिकित्सक हैँ। उनके दो छोटे बच्चे है….
सोहगपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 43 मेडिकल कालेज तिराहे के पास विपरीत दिशा में खड़े एक ट्रक में देर रात डॉक्टर पुष्पराज सिह की कार टकरा गई, इस जोरदार टक्कर में डाक्टर पुष्पराज को गंभीर चोटे आई ,जिससे डाक्टर की मौत हो गई, मिली जानकारी अनुसार
मृतक डॉक्टर पुष्पराज सिँह जिले के धनपुरी स्थित होम्योपैथी औषधालय मे पदस्थ थे, वह बीते रात्रि हाइवे से अपने घर की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान गलत दिशा में खडे ट्रक से कार टकरा गई, इस घटना मे डॉक्टर मौत हो गयी, डॉक्टर शहडोल से रिश्तेदारी से अपने घर जा रहे थे, तभी यह हादसा मेडिकल कॉलेज तिराहे के ठीक पहले हुआ, सोहागपुर थाना के सामने से गुजर हाईवे मेडिकल कॉलेज की ओर जाता है मेडिकल कॉलेज तिराहे पर अंधा मोड़ है यहां पर कई बार हादसे हुए हैं।