Shorts Videos WebStories search

जुगाड़ का स्ट्रेचर बना RPF के जवान ने बचाई ट्रेन से गिरे युवक की जान

Sub Editor

जुगाड़ का स्ट्रेचर बना RPF के जवान ने बचाई ट्रेन से गिरे युवक की जान
whatsapp

RPF नें ट्रेन से गिरे यात्री की जान बचाकर जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया। हरदा भुसावल डाऊन ट्रेक पर पालासनेर-भिरंगी के बिच एक यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। जिसे सूचना मिलने पर RPF के जवानो द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर एम्बुलेंस का इंतजार नहीं करते हुए लकड़ी व थैली से स्ट्रेच बनाकर करीब आधा किलोमीटर पैदल चलकर मसनगांव रेलवे स्टेशन तक लाये जहा से उसे एम्बुलेंस की मदत से जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया।

RPF की मदत से ट्रेन से गिरे यात्री की बची जान। गुरवार को कानपुर निवासी सद्दाम उम्र 24 साल ट्रेन द्वारा मुंबई से कानपुर जा रहा था। तभी पालासनेर भिरंगी के बिच खम्बा नंबर 656/18-20 के पास चलती ट्रेन से निचे गिर गया। जिसकी सूचना आर पी एफ थाने को मिली। सूचना मिलते ही आर पी एफ के जवान उक्त व्यक्ति की तलाश मे डाउन ट्रेक की और निकल गए। तभी पालासनेर – भिरंगी के बिच एक व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा मिला जिससे पूछने पर उसने अपना नाम सद्दाम पिता जावेद उम्र 24 वर्ष निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश का होना बताया। आर पी एफ के जवानो द्वारा एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन उसे आने मे समय लग रहा था। तब तक जवानो नें लकड़ी और थैली से स्ट्रेच बनाकर घायल को करीब आधा किलोमीटर हाथ मे लेकर मसनगांव रेलवे स्टेशन तक पहुँचाया जहा से उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुँचाया गया। घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल मे उपचार जारी है। वही आर पी एफ के जवानो द्वारा घायल युवक के भाई को सूचना दे दी गई है।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!