Shorts Videos WebStories search

नौरोजाबाद : पुराने कपड़े आर.आर.आर. केंद्र में लाइए बदले में कपड़े के दो थैले ले जाइए

Sub Editor

नौरोजाबाद : पुराने कपड़े आर.आर.आर. केंद्र में लाइए कपड़े के दो थैले ले जाइए
whatsapp

उमरिया जिले के नरोजाबाद नगर में स्वच्छता गतिविधियों को आम जनता तक पहुंचाने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद के के पांडे के नेतृत्व में स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, सफाई दरोगा प्रदीप सरवारी, सहित रोहित हरिजन,रूपेश हरिजन और नगर परिषद सोशल मीडिया प्रभारी दुर्ग रजक के द्वारा नगर में रीसायकल रिड्यूस रीयूज प्रोत्साहन अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।

नौरोजाबाद : पुराने कपड़े आर.आर.आर. केंद्र में लाइए कपड़े के दो थैले ले जाइए
Umaria News

पुराने कपड़े लाईए 2 नए थैले ले जाइए

अभियान के दौरान आमचंद को बताया गया कि नौरोजाबाद की वार्ड क्रमांक 8 चौपाटी के सामने नगर परिषद नौरोजाबाद के द्वारा आर.आर.आर. केंद्र संचालित किया जा रहा है। जहां नगर के नागरिक उपयोग न किए जाने वाले कपड़ों को जमा कर सकते हैं बदले में उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप कपड़े के दो थैले प्रदान किए जाएंगे।

नौरोजाबाद : पुराने कपड़े आर.आर.आर. केंद्र में लाइए कपड़े के दो थैले ले जाइए
Umaria News

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।