उमरिया जिले के नरोजाबाद नगर में स्वच्छता गतिविधियों को आम जनता तक पहुंचाने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद के के पांडे के नेतृत्व में स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, सफाई दरोगा प्रदीप सरवारी, सहित रोहित हरिजन,रूपेश हरिजन और नगर परिषद सोशल मीडिया प्रभारी दुर्ग रजक के द्वारा नगर में रीसायकल रिड्यूस रीयूज प्रोत्साहन अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।
पुराने कपड़े लाईए 2 नए थैले ले जाइए
अभियान के दौरान आमचंद को बताया गया कि नौरोजाबाद की वार्ड क्रमांक 8 चौपाटी के सामने नगर परिषद नौरोजाबाद के द्वारा आर.आर.आर. केंद्र संचालित किया जा रहा है। जहां नगर के नागरिक उपयोग न किए जाने वाले कपड़ों को जमा कर सकते हैं बदले में उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप कपड़े के दो थैले प्रदान किए जाएंगे।