मध्य मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर से कोरोना लगभग जा चुका है। लेकिन कोरोना की पहली लहर के दौरान उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र के नागरिकों को जो दंस मिला था आज तक उसकी भरपाई रेलवे विभाग के द्वारा नहीं की जा सकी है।
देखिए वीडियो
कोरोना काल के पहले नौरोजाबाद क्षेत्र के नागरिक इस बात की मांग कर रहे थे कि यहां और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया जाए लेकिन कोरोना कल के दौरान से ऐसी यात्री ट्रेनों का स्टॉपेज नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में बन्द कर दिया गया है जो मोदी सरकार के 10 वर्ष के पहले भी यहां रुका करती थीं। क्षेत्रीय नागरिक अब इस बात की मांग कर रहे हैं की कम से कम उन्हें ट्रेनों के स्टॉपेज दे दिया जाए जो पहले से यहां रुकती चली आ रही हैं।

उक्त मुद्दे को लेकर के नरेंद्र मोदी विचार मंच के बैनर तले लगातार तीसरी बार भी ज्ञापन महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर को दिया जा चुका है। लेकिन मोदी सरकार की आधीन काम करने वाले रेलवे की तानाशाही इस कदर हावी है कि रेलवे विभाग मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं की भी नहीं सुन रहा है।

हालांकि तीसरी बार भी ज्ञापन सौंपते हुए नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मण प्रसाद तिवारी के द्वारा मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि यदि 10 दिनों के अंदर रेलवे विभाग हमारी मांगों को नहीं मांगता है तो हमारे द्वारा क्षेत्र की जनता को एक साथ लेकर विशाल जनसमूह के साथ आंदोलन किया जाएगा इस दौरान यदि कोई अपनी घटना होगी उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी।
