Shorts Videos WebStories search

Bus Accident : हरदा से नर्मदापुरम जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे का शिकार

Sub Editor

Bus Accident : हरदा से नर्मदापुरम जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे का शिकार
whatsapp

Bus Accident :हरदा से नर्मदापुरम जा रही जंभशक्ति ट्रेवल्स की बस का एक्सीडेंट  सिवनी मालवा के भीलट बाबा के पास राजस्थानी ढाबे के सामने  एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में  लगभग एक दर्जन लोग  घायल हो गए। घटना रविवार की रात की है। एक्सीडेंट की सूचना बस की सवारी के द्वारा तत्काल 108 को दी गई।मोके पर पहुँची 108 एम्बुलेश के कर्मचारियों द्वारा सभी घायलों अस्पताल में भर्ती कराया।

See Video :

घटना में सबंध में घायलों ने बताया कि बस हरदा से नर्मदापुरम की ओर जा रही थी। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। बस का ड्राइवर काफी तेज गति से बस चल रहा था और डंपर से टकराकर बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई जिससे बस के आगे का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।  बस में सवार नर्मदापुरम जा रहे वाहिद खान ने बताया कि गाड़ी ओवरलोड थी और धक्का मार कर गाड़ी स्टार्ट की गई और डंपर से टक्कर मारने के बाद बस पेड़ से टकरा गई संभवत ड्राइवर नशे में था।सभी घायलों का उपचार सिवनी मालवा के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

Khabarilal
Bus Accident : हरदा से नर्मदापुरम जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे का शिकार
Bus Accident
bus accident नर्मदापुरम
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!