धार के इंडस्ट्री एरिया में न्यू मालवा एग्रो एंड फेब्रिकेटर्स पर जीएसटी विभाग की पहुंची। फैक्ट्री के दरवाजे बंद कर की जा रही है यह कारवाही।
मीडिया को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई है वही हमारे सूत्र बता रहे हैं कि यह जीएसटी की टीम इनोवा कार से दोपहर से पहुची इस टीम के आने की खबर मीडिया को नहीं होने दी गई ।इस टीम में तकरीबन 6 सदस्य आए हैं जिसमें एक महिला अधिकारी भी मौजूद है वही आपको बता दें कि कोतवाली थाने से एक पुलिसकर्मी भी टीम के साथ अंदर मौजूद है हालांकि मीडिया को इस कार्रवाई से दूर रखा गया है कोई भी जीएसटी का अधिकारी सामने नहीं आ रहा है लेकिन कई घंटे से यह कार्रवाई निरंतर जारी है।
बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में पानी के टैंकर, शौचालय , यात्री प्रतीक्षालय एवम शासकीय सप्लाय के सामानों का निर्माण किया जाता है । इसकी फैक्ट्री से सप्लाई पूरे मध्य प्रदेश में की जाती है।