नरेंद्र मोदी विचार मंच के द्वारा बीते तीन बार से ज्ञापन सौपा जा रहा था लेकिन रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर के कोई परिचर्चा नहीं की जा रही थी लेकिन इस बार जब नरेंद्र मोदी विचार मंच ने आंदोलन की चेतावनी लोकसभा चुनाव के ठीक पहले रेलवे प्रबंधन को दे दी। इसका सीधा असर देखने को मिला है आपको बता दे की कोरोना कल से बंद उत्कल और रीवा चिरमिरी ट्रेन का स्टॉपेज के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
हालांकि वीडियो से बात करते हुए नरेंद्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभी बाकी ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए उनका आंदोलन यथावत जारी रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार रेल मंत्रालय द्वारा
1. ट्रेन न./नाम – 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का स्टॉपज “वेंकटनगर एवं जैतहरी” मे
2. ट्रेन न./नाम – 18247/48 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस का स्टॉपज “वेंकटनगर” मे
3. ट्रेन न./नाम 11751/52 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का स्टॉपज “नौरोजाबाद” मे
4. ट्रेन न./नाम 18477/78 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का स्टॉपज “नौरोजाबाद एवं जैतहरी” मे
