Shorts Videos WebStories search

स्कूल पहुंचते ही एक-दूसरे को देख झूमने लगती हैं छात्राएं, जानिए क्या है पूरा मामला

Sub Editor

स्कूल पहुंचते ही एक-दूसरे को देख झूमने लगती हैं छात्राएं, जानिए क्या है पूरा मामला
whatsapp

मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में एक स्कूल इन दिनों चर्चाओं में है, क्योंकि स्कूल आते ही स्कूल प्रांगण में हों रहे प्रेयर में  एक-दूसरे को देख झूमने लगते हैं। यहां पढ़ने वाली छात्राएं अजीब-अजीब हरकतें कर रही हैं। छात्राएं  रोने लगती है। इस दौरान बच्चों को स्कूल में झाड़ फूक कराया, जिसके कुछ देर बाद बच्चे अजीब हरकते करना बंद कर दिये। छात्राओं के इस तरह के व्यवहार से पालकों और ग्रामीणों में स्कूल में कोई भूत-प्रेत का साया का अंदेशा सताने लगा है।

मामला शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखंड के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय छोटकी टोला  का है। जहां स्कूल आते ही छत्राएं किसी समस्या के चलते अजीब हरकत कर रही है। इनको देखकर ऐसा लगता है जैसे इन पर भूत प्रेत का कोई साया है। अचानक हुई इस घटना के चलते टीचर भी परेशान हैं। इस घटना में कई छात्राएं ये हरकत कर रही हैं।यहां पढ़ने वाली छात्राएं अजीब-अजीब हरकतें कर रही हैं। छात्राएं  रोने लगती है। इस दौरान बच्चों को स्कूल में झाड़ फूक कराया, जिसके कुछ देर बाद बच्चे अजीब हरकते करना बंद कर दिये। छात्राओं के इस तरह के व्यवहार से पालकों और ग्रामीणों में स्कूल में कोई भूत-प्रेत का साया का अंदेशा सताने लगा है।

आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आंनद राय सिन्हा का कहना है कि मामला अभी संज्ञान में आया है।  बीईओ को बोलकर मामले को दिखवाता हु। बच्चो की किसी डॉक्टर से बच्चियों को दिखवाते है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

शहडोल
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।