Khabarilal News : नसबंदी आपरेशन के बाद दूसरे दिन महिला की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिलाषा लोधी उम्र 26 साल अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को बण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला नसबंदी का आपरेशन कराने आयी थी आपरेशन के बाद महिला दूसरे दिन घर पर बेहोशी की हालत में लेटी थी तभी परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 108 एम्बुलेंस से बण्डा प्राथमिक उपचार के लिए लाएं जहाँ पर महिला को डयूटी पर मौजूद डांक्टर ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजन सदमें हो गए।
परिजनों के द्वारा नसबंदी के दौरान लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं वही बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने खबरीलाल से बात करते हुए बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है मामले की विधिवत जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।