हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक बाबा हंसराज रघुवंशी अपनी धर्म पत्नी कोमल सकलानी के साथ शनिवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए और मंत्रोच्चार के साथ बाबा महाकाल को पुष्प अर्पित किए। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी शनिवार रात को बाबा महाकाल के दर्शन करने धर्म पत्नी कोमल सकलानी के साथ मंदिर पहुंचे थे।
इस दौरान पंडित दिनेश गुरु द्वारा हंसराज रघुवंशी और उनकी पत्नी के हाथों से मंत्रोच्चार के साथ पुष्प बाबा महाकाल को अर्पित करवाया गया, जिसके बाद उनका स्वागत सम्मान भी किया गया। इस दौरान हंसराज रघुवंशी और उनकी पत्नी ने माथा टेककर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। याद रहे की हंसराज रघुवंशी आज पहली बार अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए हैं।