वन कर्मियों के साथ मारपीट कर वन्य प्राणी शिकार मामले में गिरफ्तार आरोपियों को मांस सहित फरार कराने के मामले में कटनी जिले के ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खमरिया में ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच सहित चार अन्य को मामले में आरोपी बनाया हैं फरार आरोपियों की तलाश पुलिस और फॉरेस्ट टीम के द्वारा सरगर्मी के साथ की जा रही हैं

थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि फॉरेस्ट एसडीओ के जांच प्रतिवेदन के बाद ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश मार्को सहित अभिरक्षा से भागे मोहन कोल मोहन महोबिया राजेश कोल और संतोष उर्फ लल्लू साहू के खिलाफ धारा 353 332 224 294 506 34 ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई है फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है
डीएफओ गौरव शर्मा के द्वारा भी गांव पहुंचकर मामले में कार्रवाई करने वाली टीम को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
