Shorts Videos WebStories search

भाजपा नेता का ऑडियो वायरल

Sub Editor

भाजपा नेता का ऑडियो वायरल
whatsapp

भाजपा जिला उपाध्यक्ष का एक ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमे भाजपा नेता आशुतोष शरण तिवारी जिला भाजपा उपाध्यक्ष नर्मदापुरम ग्राम पांनबर्री निवासी एक युवक हरीश कुशवाह से बात करते नजर आ रहे है।युवक से रजिस्टर वापस अपने आदमी को करने का कह रहे है।

वह युवक को कह भी कहते नजर आ रहे है कि तुम कांग्रेसी है।पहले भाजपा के लोगो को काम देगे,साथ ही गांव के मजदूरों को रेत के काम मे मजदूरी और पैसा दिलाएंगे,क्योकि उनकी जमीन है और उनको पैसा मिलना चाहिये।भाजपा सरकार से हम काम लेकर आये है।यह ऑडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो 5 मिनिट 7 सेकेंड का है। यह पूरा मामला इटारसी के पांनबर्री और जावली रेत खदान का है।

Khabarilal

जब हमने भाजपा जिला उपाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र के मजदूरों के लिये रेत कंपनी से लड़ाई की।उनको रेत का पैसा मिले इसको लेकर कंपनी से समझौता किया।गरीब मजदूरों की जमीन रेत खदानों में गई है।उनको उनकी जमीनों का पैसा मिलना चाहिये, जो यह युवक है,वह मजदूरों से पैसे की मांग करता है।नही देने पर उनसे में छुड़ा लेता है।युवक 15 दिनों से खदान पर अपने साथियों के साथ पहुँचकर जबरन पैसे की मांग करता है।युवक असामाजिक है।और रोज रेत खदान पर पहुँचता है।जिसकी जानकारी मिलने पर उससे बात की।उसे किसी भी प्रकार की धमकी नही दी है।हम क्षेत्र से नेता है,और मजदूरों के लिये लड़ना हमारा काम है।

नर्मदापुरम
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!