25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्डलाइफ
---Advertisement---

कटनी-शहडोल रुट से गुजरने वाली ये 13 जोड़ी ट्रेनें है रद्द यात्रा करने से पहले देख लीजिए यह अपडेट

Cancelled Trains List : रेल मार्ग में चल रहे कामों के कारण यात्रियों की असुविधाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं रेलवे विभाग के द्वारा एक बार फिर से नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी गई है कि कटनी ...

Photo of author

आदित्य

कटनी-शहडोल रुट से गुजरने वाली ये 13 जोड़ी ट्रेनें है रद्द यात्रा करने से पहले देख लीजिए यह अपडेट

Cancelled Trains List : रेल मार्ग में चल रहे कामों के कारण यात्रियों की असुविधाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं रेलवे विभाग के द्वारा एक बार फिर से नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी गई है कि कटनी शेड्यूल रूट में चल रहे कुछ विकास कार्यों के चलते 13 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे विभाग ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि 29 फरवरी से लेकर के 10 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है ऐसे में 13 जोड़ी तीनों को रद्द किया गया है इसके साथ ही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अप डाउन दोनों का मार्ग भी डायवर्ट किया गया है। अब गोंदिया बरौनी ट्रेन है,शहडोल रूट से ना जाकर के गोंदिया जबलपुर होते हुए कटनी जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

कैंसिल होने वाली मुख्य ट्रेनों में बिलासपुर कटनी के बीच लाइफ लाइन कही जाने वाली बिलासपुर-इंदौर सहित बिलासपुर-भोपाल, जबलपुर-अंबिकापुर, बिलासपुर-रीवा, नागपुर-शहडोल, लखनऊ-रायपुर सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं. रद्द होने वाली ट्रेनों में ट्रेन क्रमांक 18233, 18234, 18236, 18235, 11265, 11266, 18247, 18248, 11201,11202,11751, 11752, 12535, 12536, 06617, 06618, 18213, 18214, 20971, 20972, 22169, 22170, 20828, 20827, 22830 और 22829 है. इसके अलावा भोपाल में पिट लाइन नंबर-1 के कार्य के कारण 29 फरवरी से 30 मार्च तक विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहने की सूचना है.

विंध्याचल एक्सप्रेस को भी किया गया रद्द

ट्रेनों के रद्द होने के संबंध में कटनी जंक्शन स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने बताया कि दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के शहडोल स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते 29 फरवरी से 10 मार्च तक संचालन के चलते कटनी-मुड़वारा, कटनी-साउथ और कटनी से गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है। साथ ही एक जोड़ी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस कटनी-एनकेजे-शहडोल के बजाय कटनी-जबलपुर होकर चलेगी। साथ ही भोपाल रेलवे स्टेशन पर पिट लाइन नंबर 1 की मरम्मत कल से शुरू होने वाली है, जिसके चलते विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन 29 फरवरी से 30 मार्च तक रद्द रहेगी.

Leave a Comment