विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम राजानिया से आया है। जहां 11000 केवी की विद्युत पोल से चिपक जाने से गाय चराने गए एक युवक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है की बंकू सिंह पिता रामप्रसाद सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष कटरा के जंगल में गाय चराने गया था जहां बिजली के खंभे से नीचे करेंट उतरा था जिसको छूते ही युवक जल गया और युवक के जलने के साथ ही आसपास के पड़ी सूखे पत्ते भी जलकर खाक हो गए।
गौरतलब है कि घटना स्थल से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर विद्युत सब स्टेशन है। लेकिन कर्मचारियों ने जहमत नहीं उठाई की पोल में आ रहे करंट को वह देख ले या उन तक कोई सूचना इस मामले की पहुंची हो। विद्युत विभाग के द्वारा लगातार मेंटेनेंस का दवा तो किया जाता है लेकिन इस घटना ने विद्युत विभाग के दावों की पोल करके रख दी है।
धर्मेन्द्र साहू