Shorts Videos WebStories search

Italy के गुइदोने बन गए पंडित गोविन्द शर्मा खजुराहो में देशी दुल्हन से रचाई शादी – MP NEWS

Sub Editor

Italy के गुइदोने बन गए पंडित गोविन्द शर्मा खजुराहो में देशी दुल्हन से रचाई शादी
whatsapp

विदेशी दूल्हे संग हिंदू रीति रिवाज से साथ जन्मों के बंधन में बंधी देशी वधु , विदेशी दूल्हे ने देशीदुल्हन के साथ शादी कर बदला अपना नाम, इटली के गुइदोने हिन्दू धर्म अपनाकर अब हुए पंडित गोविन्द शर्मा।

विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में आज देसी दुल्हन का विवाह विदेशी दूल्हे के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ वेद मंत्रोच्चार सहित सात फेरों के साथ संपन्न हुए, जिसमें मंडप , मायना, हल्दी, मेहंदी टीका तथा हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह के सात फेरे पूरे तीन दिन का वैवाहिक कार्यक्रम खजुराहो में संपन्न हुआ ।

Italy के गुइदोने बन गए पंडित गोविन्द शर्मा खजुराहो में देशी दुल्हन से रचाई शादी
Pandit Govind Sharma became Guidon of Italy and married a local bride in Khajuraho

खजुराहो कासा दी विलियम के ओनर सुधीर शर्मा की पुत्री सरिता शर्मा की शादी इटली निवासी गुईदो जो अब पंडित गोविंद शर्मा बन गए हैं के साथ वैवाहिक रश्मों रिवाज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुए, वैवाहिक रस्मों रिवाज में भले ही यह दोनों विदेश में रहते हैं लेकिन पूरे भारतीय संस्कारों की झलक इस जोडे में पूरी तरह से संस्कार दिखे ।

बाकायदा इटली से दूल्हे राजा के परिजन, माता-पिता, रिश्तेदार, सगे संबंधी एवं मित्रों सहित बारात खजुराहो आई तीन दिनों तक विधिवत वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें पंडित सुधीर शर्मा के परिजन व उनके इष्ट मित्रों ने इस वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरिता एवं गोविंद शर्मा के वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए ।

Italy के गुइदोने बन गए पंडित गोविन्द शर्मा खजुराहो में देशी दुल्हन से रचाई शादी
Pandit Govind Sharma became Guidon of Italy and married a local bride in Khajuraho

सुधीर शर्मा ने बताया कि उनके दामाद जिनका नाम गोइडो था अब वह पंडित गोविंद शर्मा बन गए हैं और वह पूरी तरह से हिंदू धर्म अपना कर हिंदू हो गए हैं तथा खजुराहो से मतंगेश्वर भगवान की छायाचित्र ले जाकर अपने घर में स्थापित करेंगे ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhya Pradesh खजुराहो छतरपुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!