MP NEWS :अमिलिहा में हुआ भीषण सड़क हादसा ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 2 की मौत
उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे की खबर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 5:00 के आसपास टीवीसीएल प्लांट और साईं मंदिर के बीच में ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मौके पर ही एक वाहन के ड्राइवर की मौत हो गई है वहीं दूसरे वाहन के ड्राइवर को मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया है जहां पर दूसरे ड्राइवर की मौत की खबर भी आ रही है।
घटना की सूचना में मिलते ही चौकी घुनघुटी प्रभारी भूपेंद्र पंत ने अपनी टीम के साथ मौके पर मोर्चा संभाल लिया है। सड़क पर से दोनों वाहनों के समान और मलबे को हटाया जा रहा है। ताकि यातायात व्यवस्था निर्बाध रूप से चलती रहे।
बताया जा रहा है कि पिकअप परचून का सामान कटनी से पेंड्रा रोड पहुचाने के लिए निकला था वही ट्रक शहडोल से उमरिया की तरफ आ रहा था.