घर में फर्नीचर सुधारने के दौरान कारीगरों ने कर दी बड़ी वारदात
- लाखों रुपए का सोना हुआ था चोरी
- पुलिस ने शिकायत के आधार पर पूरे मामले में जांच में जुटी है
- जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का मामला
- दो युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है
एंकर इंदौर के जूनी इंदौर पुलिस द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से हजारों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और अन्य सामान जप्त किया गया है घटना में युवकों द्वारा फर्नीचर सुधारने के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था फिलहाल पकड़े दोनों ही युवकों से पुलिस पूछताछ में जुटी है…।
दरअसल पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर का फर्नीचर काफी दिनों से खराब हो रहा था जिसको सुधारने के लिए दो कारीगरों को बुलाया गया था जिन्हें अपनों का नाम सुराने और धीरज बताया था दोनों ही युवक काम करने के दौरान सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए थे जिसकी पुलिस में शिकायत की थी और पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए दोनों युवकों को पकड़ा गया है और उनसे चोरी हुआ मशरुका जप्त किया गया है।
घर में फर्नीचर सुधारने के दौरान कारीगरों ने कर दी बड़ी वारदात