Shorts Videos WebStories search

दिल्ली दरवाजा मोहल्ले से 3 लाख की ब्राउन सुगर जप्त पूरा परिवार करता है यह गोरखधंधा

Sub Editor

दिल्ली दरवाजा मोहल्ले से 3 लाख की ब्राउन सुगर जप्त पूरा परिवार करता है यह गोरखधंधा
whatsapp

3 लाख रुपए की ब्राउन शुगर जप्त

सिरोंज पुलिस ने ब्राउन शुगर बिक्री करते हुए एक आरोपी को पकड़ा।

293500 रुपए की 29.30 ग्राम ब्राउन शुगर मोके से हुई जप्त।

Khabarilal

मौके पर 77415 रुपए नगद भी मिले।

सिरोंज एस डी ओ पी उमेश कुमार तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि एक ब्रॉउन शुगर बेचने वाले व्यक्ति को सिरोंज के दिल्ली दरवाजा मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 मार्च की शाम संदिग्ध कैलाश साहू के घर रेड की गई तो कैलाश घर के बाहर वाले कमरे में उपस्थित मिला। उसके पास से पॉलीथिन में 29.30 ग्राम ब्रॉउन शुगर मिली जिसकी कीमत 293500 रुपए है।

उसके पास एक अखबार में गांजा भी रखा था। साथ कैलाश के पास से 77415 रुपए नगद भी बरामद किए गए है। कैलाश कागज की छोटी छोटी पुड़ियों में ब्रॉउन शुगर रखकर उन्हें बेचने के लिये तैयार कर रहा था। इसके पास से 0.5 मिलीग्राम तक मापने वाला इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा भी मिला है जिससे ब्राउन शुगर नापकर वह पुड़िया बनाता था। 54 वर्षीय आरोपी कैलाश साहू पर धारा 8/21 एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कैलाश पर पहले से ही ब्राउन शुगर बेचने के दो मामले दर्ज हैं। उसकी पत्नी पर भी ब्राउन शुगर बेचने का मामला दर्ज हो चुके है, कुछ समय पहले ही वह जेल से छुटी है। कैलाश का पुत्र सोनू भी बाजार में घूम घूमकर ब्राउन शुगर बेचता है। इस परिवार ने पूरे शहर के युवाओं का स्वास्थ्य खराब कर दिया है। सेकड़ो युवा मादक पदार्थ की लत के शिकार हो चुके है।

Madhya Pradesh vidisha ब्राउन सुगर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!