भाजपा के बागी नेता अजय प्रताप सिंह ने गोंगपा से दाखिल किया नामांकन - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

भाजपा के बागी नेता अजय प्रताप सिंह ने गोंगपा से दाखिल किया नामांकन

Sub Editor

भाजपा के बागी नेता अजय प्रताप सिंह ने गोंगपा से दाखिल किया नामांकन
whatsapp

सीधी में आज नामांकन करने के दूसरे दिन ही भाजपा के बागी नेता राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ने गोडवाना गणतंत्र पार्टी से अनौपचारिक रूप से पर्चा दाखिल कर भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा,सीधी के सिंगरौली,व्योहरी के विकास के मुद्दे पर लड़ेगे चुनाव वही शहडोल पहुंचे कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने आए भाजपा के वरिष्ठ नेता कैविनेट मंत्री ने प्रह्लाद पटेल की नसीहत जीवन में कोई ना कोई बड़ी गलती करता है इंसान बाद में पछताता है ।

लोकसभा का बिगुल बज चुका है ऐसे में बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं द्वारा लोकसभा प्रत्याशी डा राजेश मिश्रा का नामांकन दाखिल कराया,तो वही आज भाजपा के वरिष्ठ बागी नेता राज्यसभा सांसद टिकट ना मिलने से नाराज हो आज गोडवाना पार्टी के सहारे अब अपने दम की आजमाइश करने चुनावी मुड़ में मैदान में आ चुके है जिसको लेकर आज उन्होंने औपचारिक रूप से नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है तो ऐसे में अब भाजपा के प्रत्याशी राजेश मिश्रा को कितना नुकसान होता है या फायदा यह देखना दिलचस्प होगा ।

भाजपा के बागी नेता अजय प्रताप सिंह ने गोंगपा से दाखिल किया नामांकन
BJP’s rebel leader Ajay Pratap Singh filed nomination from Gongpa
Madhya Pradesh भाजपा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!