सतना जिले के मझगवां ब्लॉक में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने झरी के पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी सचिव झरी पंचायत में पदस्थ है। सचिव को 14 हजार रुपये की घूस लेत रंगे हाथ पकड़ा गया है।
रीवा लोकायुक्त टीम ने बताया कि आरोपी सचिव का नाम रामसनेही शिवहरे है। अधिकारी ने बताया कि केला गांव के निवासी राजा भैय्या तिवारी ने पंचायत सचिव की शिकायत की थी कि पंचायत में जो भी काम होते हैं, जो बिल प्रस्तुत होते हैं, उन पैसों को विड्रॉल कराने के लिए सचिव द्वारा रुपयों की मांग की जाती है।
राजा भैया तिवारी ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त में की गई थी। अधिकारियों द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। शिकायत सही पाए जाने के बाद ट्रैप कार्रवाई की गई। आरोपी पंचायत सचिव को 14 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।