Shorts Videos WebStories search

MP Breaking : बस इतनी सी बात पर चलती ट्रेन में रेलकर्मी से चाकूबाजी

Sub Editor

MP Breaking : बस इतनी सी बात पर चलती ट्रेन में रेलकर्मी से चाकूबाजी
whatsapp

बीती गुरुवार रात इंदौर से बरेली की ओर जा रही यात्री ट्रेन में उज्जैन के पास रेलवे के कैरिज एंड वेगन का काम करने वाले एक कर्मचारी के साथ चलती ट्रेन में चाकू बाजी की घटना हुई। घटना उज्जैन स्टेशन से ट्रेन छूटने के कुछ देर बाद हुई। घायल को शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर उतार अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, 3 चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकले।

दरसल गुरुवार शाम यात्री ट्रेन क्रमांक 14319 इंदौर बरेली एक्सप्रेस ट्रेन उज्जैन से शाम 6.50 बजे चलने के कुछ ही देर बाद एस 5 कोच में यह घटना हुई। चलती ट्रेन में मिली शिकायत को अटेंड करने गए रेलवे कर्मी सीएनडब्ल्यू (केरिज एंड वेगन) रियाजउद्दीन सैफी ने कोच एस 5 में एक युवक को गेट पर व तीन युवकों को दो डब्बों को जोड़ने वाले बीच के हिस्से पर लगी लोहे की प्लेटो पर बैठा देखा। संदिग्ध पाकर युवकों को वहा से हटने के लिए कहा तो उन्होंने झूमझटकी शुरू कर दी।

तब रियाजउद्दीन ने अपने साथियों व पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले वहा मदद के लिए कोच में ड्यूटी कर रहे रेलवेकर्मी कन्हया को चार युवकों ने चाकू मारना शुरू किया। आरोपी भोपाल निवासी अकरम अली व उसके तीन अन्य साथियों ने घटना को अंजाम दिया। चारों बदमाश भोपाल के रहने वाले हैं और यात्री ट्रेनों में सामान बेचने का काम करते हैं। आरोपी अकरम अली को हिरासत में लेकर शुजालपुर रेलवे पुलिस पूछताछ कर रही है।

MP Breaking : बस इतनी सी बात पर चलती ट्रेन में रेलकर्मी से चाकूबाजी
MP Breaking Railway worker stabbed in a moving train over just this simple matter

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhya Pradesh ट्रेन शाजापुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।