25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

PDS Issue : कोटेदार पर हितग्राहियों ने लगाया राशन की कालाबाजारी का आरोप,नगर पालिका का किया घेराव

PDS Issue : सरकार भले ही मुफ्त राशन बांटने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बया कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र तो छोड़िए शहरी क्षेत्र में भी लोगों को खाद्यान्न राशन नही मिल पा रहा है। ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

PDS Issue : सरकार भले ही मुफ्त राशन बांटने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बया कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र तो छोड़िए शहरी क्षेत्र में भी लोगों को खाद्यान्न राशन नही मिल पा रहा है। जिसकी एक बानगी  शहडोल जिले धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में देखने को मिली। जहां कोटेदार ( क्रय विक्रय संचालक ) की मनमानी के चलते लोगों को उनके हक का निवाला नहीं मिल रहा है। जिससे नाराज लोगों ने नगरपालिका घेराव कर  विरोध जताया तो वही इस मामले को लेकर विधायक ने नाराजगी जताते हुए अधिकरियो को फटकार लगाई…

 

क्या हैं पूरा मामला :

शहड़ोल जिले के  धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र में 5 वार्डो में  17,18,19,20,22 वार्ड  में संचालित निहारिका क्रय विक्रय समिति शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों को दो माह से राशन नहीं मिल पा रहा है। मंटू नामक कोटेदार हितग्राहियों को पर्ची काटकर उन्हें राशन नही देता। एक माह का राशन दूसरे माह और दूसरे का राशन तीसरे माह देता है। राशन नही मिलने से  नाराज आदिवासी हितग्राहियों ने आज एक बार फिर नगरपालिका का घेराव कर राशन दिलाने की मांग किया,  जिला प्रशासन से कोटेदार के अत्याचार से मुक्ति दिला राशन दिलाने की मांग की है। साथ ही राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह कोई पहला मौका नही जब कोटेदार लोगो को राशन नही दे रहा हो लंबे समय से गरीबों के हक में डाका डालकर उन्हें राशन नही दे रहा ,लाख शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही जिससे नाराज होकर नगरपालिका घेराव किया है।

 

कोटेदार पर कार्यवाही की मांग :

विरोध कर रहे लोगो का कहना है कि  सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए राशन देने का प्रावधान है। लेकिन कोटेदार राशन नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार मंटू प्रतिमाह राशन नहीं दे रहा, लेकिन राश की पर्चियां एडवांस में देते हुए बाद में राशन देने की बात कर रहा है। जब भी राशन लेने जाते हैं तो बताया जाता है कि शासन द्वारा उनके दुकान पर राशन पर्याप्त मात्रा में नहीं भेजा गया है। इसलिए वह राशन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। स्थानीय लोगों ने नगरपालिका पहुंचकर विरोध जताया और राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सीएम हेल्पलाइन भी हो रह बेअसर :

धनपुरी के साथ-साथ जिले के अन्य ग्रामीण इलाकों से भी प्रशासन तक शिकायतें पहुंच रही है। पीडीएस दुकानों की मॉनीटरिंग विभाग की तरफ से नहीं किए जाने के कारण दुकानदार ग्रामीणों को मनमाने ढंग से राशन का वितरण करते हैं। ग्रमीण इलाकों में राशन वितरण को लेकर बड़ी लापरवाहियां हो रही है। ग्रामणी कई बार प्रशासन के अलावा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते है लेकिन उसके बावजूद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।

जागे विधायक और अधिकारी :

वही यह मामला क्षेत्रीय विधायक मनीषा सिह के संज्ञान में आने के बाद अधिकरियो पर नाराजगी जानते हुए ,इस मामले में जल्द कार्यवाही करने की बात कही, साथ ही सरकार की लाभकारी योजना पर   कुछ लोग पलीता लगा रहे की बात कही वही इस पूरे मामले में शहड़ोल कलेक्टर वन्दना वैद्य का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है।  फ़ूड आफिसर को बोलकर मामले की जांच करा दोषियों पर कार्यवही की जाएगी …

Leave a Comment