लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान की तारीख में जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं वैसे-वैसे दिग्गज नेताओं के दौरे होना शुरू हो गए हैं.भाजपा और कांग्रेस शहडोल लोकसभा क्षेत्र में अपने-अपने उम्मीदवार उतार चुकी है.दोनों प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए जनता के बीच जाना भी शुरू कर दिए हैं.इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाका 2 अप्रैल को शहडोल प्रवास होगा.
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा दो अप्रैल को शहडोल दौरें पर रहेंगे , शहडोल संसदीय क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के समर्थन में न्यू गांधी चौक में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलवार को दोपहर दो बजे शहडोल पहुंचेंगे और लगभग एक घंटा 40 मिनट शहडोल में रहेंगे, इसके पश्चात भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए भाजपा के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है.
आर्टिकल / अजय शहडोल