Shorts Videos WebStories search

Umaria News : ग्राम बडखेरा में महुआ के पेड़ पर लटकता मिला शव जयसिंहनगर क्षेत्र के वृद्ध का शव

Sub Editor

ग्राम बडखेरा में महुआ के पेड़ पर लटकता मिला शव जयसिंहनगर क्षेत्र के वृद्ध का शव
whatsapp

ग्राम बडखेरा के जंगल में पेड़ पर लटकता शव मिला है जिसकी सूचना पर थाना मानपुर द्वारा मौके पर जा कर मर्ग क्रमांक 30/24 धारा 174 जा 0फौ कायम कर मौका पंचनामा तैयार कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ग्राम बडखेरा में महुआ के पेड़ पर लटकता मिला शव जयसिंहनगर क्षेत्र के वृद्ध का शव
Dead body of an old man from Jaisingh Nagar area found hanging on a Mahua tree in village Badkhera.

मृतक की शिनाख्ती मिठाई लाल सिंह पिता रामदयाल सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी बसनगरी थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल के रूप में हुई है मृतक किन कारणों से फाशी के फंदे पर झूला या किसी ने मारकर पेड़ से लटका दिया गया है यह तो पुलिस विवेचना और पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।

उमरिया जयसिंहनगर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!