ग्राम बडखेरा के जंगल में पेड़ पर लटकता शव मिला है जिसकी सूचना पर थाना मानपुर द्वारा मौके पर जा कर मर्ग क्रमांक 30/24 धारा 174 जा 0फौ कायम कर मौका पंचनामा तैयार कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Dead body of an old man from Jaisingh Nagar area found hanging on a Mahua tree in village Badkhera.
मृतक की शिनाख्ती मिठाई लाल सिंह पिता रामदयाल सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी बसनगरी थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल के रूप में हुई है मृतक किन कारणों से फाशी के फंदे पर झूला या किसी ने मारकर पेड़ से लटका दिया गया है यह तो पुलिस विवेचना और पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।
आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।