खेत मे गड़ी मिली सोने की मूर्ति देखते ही देखते हो गई चोरी
खेत में मिली सोने की मूर्ति, महिला ने पानी से धोने के लिये रखी मेड़ पर एक व्यक्ति ले उड़ा ।
श्योपुर जिले के ओछापुरा थाना क्षेत्र में एक खेत में काम कर रही महिला के पेर में अचानक से कुछ लगा जिसे महिला ने मिट्टी से बाहर निकाला तो एक सोने की मूर्ति जैसी लगी तभी महिला उस मूर्ति की सफाई करने के लिये खेत की मेड़ पर रखकर मूर्ति धोने के लिये पानी लेने चली गई तभी मौका देखकर पास के खेत से गुजर रहा था तभी उसकी नजर मूर्ति पर पड़ी और वह मूर्ति लेकर रफु चक्कर हो गया तभी खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने रोकने के लिये चिल्लाये लैकिन बन्टी वहां से मूर्ति लेकर भाग गया । तभी खेत में काम कर रहे है सभी लोग एकत्रित होकर थाने पहुंचे और उक्त व्यक्ति के खिलाफ सिकायत की एवं आवेदन देकर पुरी जानकारी पुलिस को बताई जहां पुलिस ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाई शुरू कर दी है ।
पुलिस ने मूर्ति लेकर भागे हुए युवक के परिजनों से पूछताछ की है तो परिजनों ने भी युवक की जानकारी न होने का हवाला दिया है । तो वही पुलिस अब युवक की तलाश में मोबाइल लोकेशन तलाश रही है जिससे युवक का पता चल सके और वह चोरी हुई मूर्ति सोने की है या अन्य किसी धातु की इसका पता लग सके ।