शासकीय प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

शासकीय प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Sub Editor

शासकीय प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
whatsapp

लोकायुक्त पुलिस ने एक घूसखोरी शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है.पूरा मामला मध्य प्रदेश देवास के का है जहां में लोकायुक्त की कार्यवाही…. शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास में प्रधान अध्यापक को 5 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार किया है.विद्यालय में ही पढ़ने वाली शिक्षक का पद्मा बाथम सहायक अध्यापक ने शिकायत की थी कि शासकीय प्राथमिक विद्यालयसंजय नगर के प्रधानाध्यापक के द्वारा मुझसे प्रतिमाह 6 हजार रुपये की मांग की जा रही थी शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने की कार्यवाही की है.

आवेदिका पदमा बाथम, शिक्षिका, शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्राचार्य तिलकराज सेम द्वारा शिक्षिका को झूठी जांच में फंसाने की धमकी दी जाकर 6000/- रु प्रतिमाह रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत शिक्षिका द्वारा दिनांक 04.04.2024 को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को की गई, रिश्वत की पुष्टि हेतु शिक्षिका व प्राचार्य की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें शिक्षिका के निवेदन पर 5000/- लेने पर सहमत हो गया व वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत लेकर बुलाया, जो प्राचार्य तिलकराज सेम को आज दिनांक को शिक्षिका बाथम से 5000/- रु लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। शा.प्रा. विद्यालय संजय नगर देवास में लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही जारी हैं।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Headmaster of government primary school arrested for taking bribe of Rs 5 thousand
Madhya Pradesh देवास प्रधानाध्यापक
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!