कभी कमलनाथ के इर्दगिर्द रहने वाले इन नेताओं ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जॉइन कर ली BJP
छिंदवाड़ा में कांग्रेस से लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं का भाजपा में जाने का सिलसिला जारी है । कमलनाथ के कई करीबी अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं ।
कमलनाथ के सबसे विश्वसनीय समझे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना एवं उनके पुत्र अजय सक्सेना भाजपा का दामन थाम चुके हैं । जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना भी आज भोपाल में भाजपा में शामिल हो गए।
इसके पहले हमारा बड़ा विधायक राजा कमलेश शाह अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे ।
पांढुर्ना में नगर परिषद के कई पार्षद एवं कमलनाथ के विश्वसनीय अज्जू ठाकुर भाजपा का दामन थाम चुके हैं । छिंदवाड़ा नगर निगम से 14 पार्षद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं इसके अलावा छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहके भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
चौरई क्षेत्र से पूर्व विधायक गंभीर सिंह और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बंटी पटेल भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं
जुंन्नरदेव विधानसभा से अखिलेश शुक्ला और सतीश मिश्रा का भाजपा में जाना कमलनाथ के लिए एक धक्का साबित हुआ है ।
अमरवाड़ा विधानसभा से सीताराम देहरिया एवं माधवी शाह विनय भारती केसर नेताम, सुशीला डेहरिया आदि बड़े नाम है जो भाजपा में शामिल हुए हैं । इसके अलावा हर्रई नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत के कई सदस्य भी भाजपा में शामिल हुए हैं ।