गैस सिलेंडर में गैस लीकेज होने से चाय की दुकान में लगी आग झुलसा चायवाला
- विदिशा पेड़ी चौराहा स्थित चाय की दुकान में लगी आग
- गैस सिलेंडर में गैस लीकेज होने से लगी आग
- आग लगने के कारण चाय की दुकान चलाने वाले संजय वालेचा आग में झूलसे
- घायल अवस्था में दुकान चलाने वाले संजय को स्थानीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया
- आसपास के लोगों की सहायता से आग पर पाया काबू
- स्थानीय प्रशासन ने हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा
आज देर शाम विदिशा के पड़ी चौराहा पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक चाय की दुकान में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई आसपास के लोगों ने सबसे पहले आग मे झुलसे दुकान संचालक संजय वालेचा को बाहर निकाल और उन्हें अस्पताल पहुंचाया साथ ही आसपास के लोगों की सूझबूझ और सहायता से आग को बुझाया गया यह गनीमत रही कि आग कारण गैस का सिलेंडर नहीं फटा नहीं तो पेड़ी चौराहा है के आसपास बड़ी घटना भी हो सकती थी।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि चाय बनाते। समय गैस सिलेंडर में से गैस लीक हुई और गैस ने आग पकड़ ली आनन फानन में स्थानीय लोगों की सहयोग से आग को बुझाया गया इस घटना में दुकान चलाने वाले संजय बलेचा आग में बुरी तरह झुलस गए जिससे उनके चेहरा और हाथ पैरों पर भी आग के निशान आ गए उन्हें स्थानीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
पटवारी ने मौके पर जाकर चाय की दुकान का मुआयना किया पटवारी ने बताया कि उन्हें स्थानीय तहसीलदार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी की पीढ़ी चौराहा पर किसी दुकान में आग लगी है और मैं मौके पर मोबाइल न करने आया हूं जो भी नुकसान हुआ है उसकी मदद करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा