25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

मामा के घर शादी कार्यक्रम में आये भांजे की बाँध में डूबने से हो गई मौत

शहडोल | बांध में नहाते समय ढूंढने का मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के पपौंड थाना क्षेत्र से आया है जहां सकंदी बांध में डूबनेएक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। ...

Photo of author

आदित्य

शहडोल | बांध में नहाते समय ढूंढने का मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के पपौंड थाना क्षेत्र से आया है जहां सकंदी बांध में डूबनेएक युवक की मौत हो गई है वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के अनुसार अपने मां के घर में शादी कार्यक्रम में आए भांजे की नहाते समय बाद में डूबने से मौत हो गई है वहीं दूसरा गंभीर घायल बताए जा रहा है आपको बता दें कि देवेंद्र सिंह की डूबने से मौत हो गई है वहीं प्रिंस सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।

दोनों युवक अपने साथियों के साथ में देवेंद्र सिंह और उसके साथी प्रिंस सिंह के साथ बांध में नहाने गए थे नहाने के दौरान गहरे पानी में देवेंद्र जब डूबने लगाइसके साथ में प्रिंस सिंह भी पानी में डूबने लगादोनों को डूबता देखकर के पानी में उतरे लोग सिर्फ प्रिंस सिंह को ही बचा पाए हैं। देवेंद्र की डूबने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगने के बाद में शादी वाले घर में मातम पसर गया है घटना की सूचना मिलने के बाद में पुलिस मौके पर पहुंची है 100 को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं गंभीर उसे घायल का इलाजस्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Khabarilal.Net के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va5lmAz3GJOqvi1rEN09

error: NWSERVICES Content is protected !!