Shorts Videos WebStories search

Pushpa Bhau की तर्ज पर लाखों के MD Drugs के साथ साजिद गिरफ्तार

Sub Editor

Pushpa Bhau की तर्ज पर लाखों के MD Drugs के साथ साजिद गिरफ्तार
whatsapp
  • फिल्म पुष्पा राज की स्टाइल में तस्करी करने वाला युवक पकड़ा लाखों का मादक पदार्थ जप्त
  • बाणगंगा पुलिस द्वारा की गई है कार्रवाई
  • चार पहिया वाहन के AC मैं छुपा कर ले जा रहा था मादक पदार्थ
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा की गई है कार्रवाई
  • शहर में लगातार बड़ रही मादक पदार्थ की तस्करी

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही

इंदौर के बाणगंगा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चार पहिया वाहन की चेकिंग के दौरान वाहन मैं AC पाइप पाइपमें रखकर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है जिससे लाखों रुपए का मादक पदार्थ जप्त किया गया है…।

Pushpa Bhau की तर्ज पर लाखों के MD Drugs के साथ साजिद गिरफ्तार
Pushpa Bhau की तर्ज पर लाखों के MD Drugs के साथ साजिद गिरफ्तार

एसी पाइप में छिपा कर रखा था एमडी ड्रग्स

पूरे मामले में बाणगंगा थाना प्रभारी लोकेश भदोरिया के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी और उसी के आधार पर घेराबंदी कर एक चार पहिया वाहन को रोका गया था जिसमें वाहन चालक साजिद जो की सदर बाजार क्षेत्र का रहने वाला है उसे पकड़ा गया है कर में तमाम जांच पड़ताल के दौरान कुछ भी नहीं मिला था लेकिन जब कार में एयर कंडीशन सिस्टमकी जो गैस पाइप होती हैउसे गैस पाइप को जब खोला गया तो उसमें 40 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है.जिसकी कीमत ₹4 लख रुपए के करीबन बताई जा रही है।

तस्करी करने का बदला अंदाज

फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पकड़े साजिद से पूछताछ में जुटी हुई है तो वही बताया जा रहा है कि वह पहले भी अन्य आपराधिक प्रकरणों में पकड़ा जा चुका है और उसे पर उसे समय भी कार्रवाई की गई थी लेकिन जिस तरह से शहर में अवैध मादक पदार्थों का तस्करी पर पुलिस कार्रवाई कर रही है इस आधार पर तस्करी से जुड़े हुए बदमाश भी कई तरह के से चौंकाने वाले अंदाज में तस्करी करते हुए नजर आ रहे हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Pushpa Bhau इंदौर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।