Shahdol में PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी नेता पर अपराध दर्ज
शहडोल जिले में एक कांग्रेसी नेता को पीएम व गृहमंत्री के खिलाफ सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी करना इतना महंगा पड़ा कि उसे अब जेल की हवा खानी पड़ी सकती है। पुलिस ने टिप्पड़ी करने वाले नेता के खिलाफ लोगो की शिकायत पर ममला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। उक्त नेता के खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन मामले दर्ज है…
जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष
दीपेश तिवारी ने सिंहपुर थाने में एक लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सिंहपुर निवासी कांग्रेस नेता यादवेंद्र पांडे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की है।
शिकायतकर्ता का कहना था कि जिस तरह से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है उसे लगता है कि यादवेंद्र पांडे दंगा भड़काने की साजिश कर रहे हैं। फेसबुक पर जो टिप्पणी की गई है उसका स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिया गया है। इस संबंध में सिंहपुर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है और दीपेश तिवारी की शिकायत पर यादवेंद्र पांडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। इतना ही नही इतने सब के बाबजूद भी उक्त कांग्रेसी नेता भजापा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ फेसबुक पर अनर्गल पोस्ट कर रहा है। हाल में भी ग्रह मंत्री के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करते हुए फेसबुक पर एक और पोस्ट किया है …
वही इस पूरे मामले में शहडोल ASP अभिषेक दिवान का कहना है कि पीएम महोदय के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था, जिस पर से आदर्श आचार संहिता का उलंघन पाए जाने पर से वे शिकायत पर से उक्त व्यक्ति कें खिलाफ़ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। आरोपी के पूर्व के रिकार्ड की पड़ताल कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी…