Shorts Videos WebStories search

Khandava में शराब दुकान पर बना अवैध अहाते पर चला बुलडोजर

Sub Editor

Khandava में शराब दुकान पर बना अवैध अहाते पर चला बुलडोजर
whatsapp

MP News : खंडवा के लाल चौकी के पास शराब दुकान पर चल रहे अवैध अहाते को जिला प्रशासन की टीम ने आज तोड़ा दिया। स्थानीय निवासियों की लगातार जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी की इस शराब दुकान पर अवैध अहाता चल रहा है और यह लोग बैठक कर शराब पी रहे है। जिससे यहां से निकलने वाली महिलाएं बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए आज जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस अवैध अहाते को सख्ती के साथ तोड़ दिया।

Khandava में शराब दुकान पर बना अवैध अहाते पर चला बुलडोजर
Khandava में शराब दुकान पर बना अवैध अहाते पर चला बुलडोजर

खंडवा एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि, लाल चौकी के पास लाइसेंसधारी शराब दुकान संचालित होती है । लेकिन यहां के स्थानीय निवासियों की शिकायत थी की लोग यह से शराब खरीद कर यही बैठकर पीते है और जिससे यह असामाजिक तत्व इकट्ठा होते है । इससे लोगो को परेशानी होती है। यहां के स्थानीय निवासियों ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था की उनकी समस्या का निराकरण जल्द नहीं हुआ तो वह लोग लोकसभा के मतदान का बहिष्कार करेंगे। शिकायत पर जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध अहाते को हटा दिया। शराब दुकान के आसपास जो भी अतिक्रमण था उसे भी हटाया गया।

Khandava Madhya Pradesh
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!