बच्ची को उठा ले जाने की फिराक में था तेंदुआ नानी के हौसले देख दुम दबाकर भगा तेंदुआ
उमरिया बांधवगढ़ बेल्दी में मुन्नी बाई नानी ने अपनी नातिन निशा की जान तेंदुआ के जबड़े से सिर को छुड़ाकर बचाई घटना के संबंध में मुन्नी बाई ने जानकारी में बताया कि
बीट पन्पथा बेल्दी 156 क्रमांक में मंगलवार की देर रात लगभग 12:00 के आसपास निशा पिता लल्ला यादव उम्र 5 को तेंदुआ ने जबड़े में दबोच लिया था तो मुन्नी बाई ने तेंदुआ से संघर्ष कर उसके जबड़े से से छीन कर किसी तरह अपनी ओर बच्ची की जान बचाई।
मुन्नी बाई ने आगे बताया कि जब वह अपनी नातिन के साथ घर की परछी में अपने 3 नातियों निशा उम्र 5 वर्ष ,राशि 3 उम्र वर्ष और रियांक उम्र 1 वर्ष के साथ सो रही थी गर्मी बहुत थी और मच्छर भी परेशान कर रहे थे इसलिए घर के बाहर परछी में आराम कर रही थी जब तेंदुआ ने हमला कर घायल कर खून से लथपत कर दिया जिन्हे घर के लोगो ने शोर मचाकर तेंदुआ को भगाया।
मिली जानकारी रात 1 बजे मानपुर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहा हालत गंभीर होने पर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल बच्चे वार्ड में भर्ती कराया गया डाक्टर सिविल सर्जन के सी सोनी की निगरानी में इलाज किया घटना में घायल निशा और मुन्नी बाई को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और बच्ची उसकी नानी खतरे के बाहर है और यदि हालात कुछ गड़बड़ होती है तो उच्च स्तरीय इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया जाएगा।