25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

औचक निरीक्षण में कलेक्टर पहुँचें चंदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया का किया औचक निरीक्षण कर्तव्य से अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डाक्टर छवि ...

Photo of author

आदित्य

औचक निरीक्षण में कलेक्टर पहुँचें चंदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस
  • कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया का किया औचक निरीक्षण
  • कर्तव्य से अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डाक्टर छवि सिंह उपस्थित पाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में 23 स्टाफ मे से 10 लोग अनुपस्थित पाए गए ।

कलेक्टर ने संबंधित शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल , बीएमओ डा व्ही एस चंदेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा छवि सिंह उपस्थित रहे ।

औचक निरीक्षण में कलेक्टर पहुँचें चंदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस
औचक निरीक्षण में कलेक्टर पहुँचें चंदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुपस्थित 10 कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया में पहुंचकर उपस्थित पंजी का अवलोकन किया तथा अनुपस्थित चिकित्सक डा धमेन्द्र के अतिरिक्त स्टाफ नर्स श्रीमती उशा, पुष्पा तोमर, संगीता यादव, अंगीता कुशवाहा, सीमा सिंह, पुनीत सिंह, रमेश प्रसाद, महेन्द्र मिश्रा, संजय मिश्रा तथा नीलेश सोनी को अनुपस्थित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

उन्होने अस्पताल के विभिन्न वार्डाे का भ्रमण कर मरीजों से रूबरू चर्चा की तथा भोजन एवं नाश्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। किचन का भी निरीक्षण किया तथा किचन मे उपयोग की जाने वाली सामग्री की भण्डार रजिस्टर संधारित करने तथा सार्वजनिक स्थल पर नाश्ते एवं भोजन की साप्ताहिक मीनू चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंजीयन कक्ष के संचालन तथा मीनू के अनुसार भोजन का वितरण सुनिश्चित कराने की बात कही।

error: NWSERVICES Content is protected !!