फटा कोयले से लदे ट्रक का टायर बाइक चालक की मौत ADGP शहडोल सहित कमिश्नर मौके पर - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

फटा कोयले से लदे ट्रक का टायर बाइक चालक की मौत ADGP शहडोल सहित कमिश्नर मौके पर

Sub Editor

फटा कोयले से लदे ट्रक का टायर बाइक चालक की मौत ADGP शहडोल सहित कमिश्नर मौके पर
whatsapp

शहडोल। शहड़ोल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामनेआई है। जंहा शहडोल के अल्ट्राटेक कोयला खदान विचारपुर से कोयला लेकर रीवा की ओर जा रहा एक ट्रक का टायर फटने से अनियंत्रित होमर पलट गया, इस दौरान बाइक में सवाई होकर जयसिंहनगर की ओर जा रहा एक बाइक सवार की ट्रक के चपेट में आने से कोयले के मलबे में दबने से मौत हो गई, इस घटना के बाद घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर रैक्सयू करा कोयले में दबे व्यक्ति को निकाला,यह ह्रदय विदारक घटना शहड़ोल जिले के

फटा कोयले से लदे ट्रक का टायर बाइक चालक की मौत ADGP शहडोल सहित कमिश्नर मौके पर
Tyre of a coal laden truck burst, bike rider died, ADGP Shahdol and commissioner reached the spot

गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी मोड़ की बताई जा रही है।

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी मोड़ के पास कोयला लोड ट्रक क्रमांक एम एच 40 ए के 1397 शहडोल से रीवा की ओर जा रहा था इसी दौरान ट्रक का टायर अचानक फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक के पलटने के दौरान बगल से निकल रहे बाइक सवार ट्रक और कोयले की चपेट में आ गया, बाइक तो नहीं दबी लेकिन बाइक सवार तेजराम यादव कोयले के नीचे आ गया, जिससे उसकी मैट हो गई, हादसे की जानकारी मिलते ही संभाग मुख्यालय से संभाग आयुक्त बीएस जामोद और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर कलेक्टर तरुण भटनागर, एसपी कुमार प्रतीक, तत्काल ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, मलबे में दबे बाइक सवार युवक

तेजराम यादव का शव बाहर निकाला गया,

वही इस पूरे मामले ADGP डीसी सागर का कहना है कि एक बाइक सवार युक की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई, जिसका अधिकारियो की मौजूदगी में रेस्क्यू कर निकाला गया है।

उमरिया में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 बच्चियों की मौत SDM की परमिशन से निकाला गए शव हुआ पोस्टमार्टम

फटा कोयले से लदे ट्रक का टायर बाइक चालक की मौत शहडोल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!