Tikamgarh में अंधी हत्या का हुआ खुलाशा पत्नी ने पति की करवाई थी हत्या
Highlights
- पत्नी ने अपने जीजा के भाई से प्रेम प्रसंग के चलते करबाई पति की हत्या
- 24 घंटे के अंदर अज्ञात लाश की शिनाख्त कर अंधे कत्ल का खुलासा, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपी सीताराम पाल (मृतक के साडू का छोटा भाई) एवं मृतक की पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते मुख्य आरोपी द्वारा अपने मामा के लड़का प्रेमलाल पाल के साथ मिलकर मृतक की पत्नी के कहने पर मृतक की हत्या कर दी गई।
दिनांक 05.05.24 को बम्होरी चौकीदार सुन्दरलाल चढ़ार निवासी बम्होरी ने बम्होरी में पैट्रोल पम्प के पास अज्ञात व्यक्ति मृत पड़े होने की सूचना थाना दिगोड़ा में दी। दिगोड़ा पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर जाकर देहाती नालिसी लेख कर शव पंचनामा कार्यवाही की जाकर शव के पास में पड़ी मोटर साईकिल के रजि० नं० के आधार पर मृतक की पहचान अशोक पिता चन्द्रभान पाल उम्र 27 बर्ष निवासी जटउआ थाना सोजना का होना पाया। मृतक के शरीर में पाई गई चोटो के आधार पर थाना दिगाँड़ा में अपराध क्रमांक 170/24 धारा 302 ता.हि. का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया गया।
पुलिस की कार्यवाही गठित पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत लगन से साइबर सेल एवं मुखबिर की सहायता से उक्त अज्ञात लाश कि शिनाख्त एवं घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों द्वारा मृतक को ओरछा मंदिर जाने की कहकर साथ ले गये। ओरछा से वापस आते समय बम्होरी पैट्रोल पम्प के पास सभी ने खेत में साथ बैठकर शराब पी, मृतक के नशे में आने के उपरांत आरोपी एवं उसके साथी के द्वारा मृतक के हाथ पैर पकड़कर मुंह एवं नाक दवाकर गले में तौलिया की किनार बांधकर हत्या कर दी।