उमरिया – नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के अनेकों प्रयास सत्र प्रारंभ से ही शुरू कर दिए हैं।
शालाओं में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति के साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब स्कूलों में जिला तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों व्दारा औचक निरीक्षण करने के साथ ही, बीईओ, बीआर सी, बीएसी सहित अन्य प्रशासनिक अमले की जवावदेही तय की जायेगी।
इतना ही नहीं मासिक टेस्ट, समय पर पाठ्यक्रम का अनुसरण, स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण तैयार करने हेतु किये गए प्रयासों, साफ सफाई, शौचालयों के उपयोग तथा सफाई, पेयजल की व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तकों के वितरण, गणवेश, छात्र व्रत्ति , शिष्यवृत्ति के वितरण, बाल सभा, पालक शिक्षक संघ की बैठक, अभिभावक भेंट तथा निरीक्षण में पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु किये गये प्रयासों की भी मानीटरिंग की जायेगी।