पहली बारिश में भरभरा गिरा निर्माणाधीन मकान 1 मजदूर की मौत 2 घायल
मध्य प्रदेश में पहली बारिश के बाद ही बारिश का कर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले का है जहां एक दिन की बारिश में ही निर्माण दिन मकान भर भराकर गिर गया। मकान के गिरने से तीन मजदूर काम करने के दौरान मलबे में फंस गए। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है वही दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आपको बता देंगे पूरी घटना डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के करवेमट्टा ग्राम की है।
घायल मजदूरों को तत्काल रेस्क्यू करके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है मामले की विवेचना जारी है।
मृतक का नाम-
छोटू मोरध्वज पिता हेमसिंह उम्र30
घायल के नाम
1.जागेश्वर पिता भोग सिंह उम्र 32 यशवंत पिता दल सिंह उम्र30
2.शंकर पिता जगदीश बंजारा उम्र30 वर्ष ये सभी निवासी
धवाडोंगरी टिमकी टोला थाना गाडासरई।