Shorts Videos WebStories search

NH43 पर ट्रांसफार्मर से लोड ट्रक में लगी आग मचा हडकंप पहुँच गई 2 थाना की पुलिस

Sub Editor

NH43 पर ट्रांसफार्मर से लोड ट्रक में लगी आग मचा हडकंप पहुँच गई 2 थाना की पुलिस
whatsapp

शहडोल से जबलपुर की ओर जा रहे दर्जनों ट्रांसफार्मर से लड़े ट्रक के इंजन के पास स्पार्क होने से अचानक आग राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर पाली थानान्तर्गत जोहिला नदी के पुल के पास लग गई। ट्रक ड्राइवर रावेंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रक के इंजन पास अचानक हुए स्पार्क से ट्रक में देखते ही देखते आग लग गई।ट्रक से कूदकर मैंने अपनी जान बचाई और घटना की सूचना डायल100 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी है।

पाली टी मदनलाल मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रात 8 से 9 के बीच सूचना मिली कि जिला पुल के पास ट्रक रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 20 JA 9872 में आग लगी हुई है। जो की शहडोल से ट्रांसफार्मर लोड करके जबलपुर की ओर जा रहा था। नगर परिषद पाली के फायर ब्रिगेड वाहन को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया और आग पर काबू पाया गया। ट्रक के सभी टायर और बोनट जलकर क्षतिग्रस्त हो गया हैं।

वही नौरोजाबाद से पाली की ओर आ रहे प्रत्यक्षदर्शी भगत राम जगवानी ने बताया सड़क पर उन्हें जैसे ही जलता हुआ ट्रक दिखा है उनके द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नौरोजाबाद और पाली पुलिस मौके पर पहुंची है। पाली से आए फायर ब्रिगेड के द्वारा आग में काबू पाया गया है।ट्रक में आग लग जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में ट्रक के दोनों और वाहनों की लंबी करें लग चुकी थी। हालांकि बहुत ही कम समय में आग पर काबू पाने के बाद नौरोजाबाद और पाली पुलिस के द्वारा जाम को हटवा दिया गया।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News NH43 पर ट्रांसफार्मर से लोड ट्रक में लगी आग मचा हडकंप उमरिया ट्रांसफार्मर से लोड ट्रक के इंजन में स्पार्क लगी आग
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!