घटिया निर्माण की पाठशाला बनी बड़गांव नगर परिषद ठेकेदारों को नोटिस जारी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

घटिया निर्माण की पाठशाला बनी बड़गांव नगर परिषद ठेकेदारों को नोटिस जारी

खबरीलाल Desk

घटिया निर्माण की पाठशाला बनी बड़गांव नगर परिषद ठेकेदारों को नोटिस जारी
whatsapp

शासकीय निर्माण में लापरवाही होना घटिया निर्माण होना यह मामले आए सामने आते हैं लेकिन आज हम आपको बड़गांव नगर परिषद् के द्वारा हुऐ निर्माण कार्य के बारे मे बताएंगे जिससे देखकर तो ऐसा लगता हैं की लापरवाही और घटिया निर्माण की पाठशाला चल रही है चाहे नाली निर्माण, दुकान निर्माण या घाट निर्माण इन सबमें घटिया निर्माण हुआ है.

घटिया निर्माण की पाठशाला बनी बड़गांव नगर परिषद ठेकेदारों को नोटिस जारी

टीकमगढ़ ज़िले में नगर परिषद् बड़गांव में तकरीबन 8 माह पहले वार्ड नं 7 जो कि अध्यक्ष का वार्ड हैं जहां पर नाली का निमार्ण किया गया था लेकिन पहली बारिश में नाली की पट्टी गिर गई जिसमें लोहे के सरिये का इस्तमाल नहीं हुआ था बही मिथलखेरा   स्कूल के सामने एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा जिसमें लेंटर खुलने से पहले दब गया है जो की अभी सेट्रिंग पर टंगा हुआ है जहां पर गिट्टी ही दिखाईं दे रही बजरी और सीमेंट कम दिखाईं दे रहा है इसके साथ तालाब पर घाट निर्माण में भी अनियमत्ता देखी गई पार्षदों ने निर्माण कार्यों को लेकर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए बीते दिन पार्षदों ने भ्रष्टाचार को लेकर बैठक का बहिष्कार किया था साथ ही पार्षदों ने बताया है कि भ्रष्टाचार को आवाज़ उठाने पर उन्हें सीएमओ द्वारा धमकी भी दी जाती है.

तो वहीँ इंजीनियर ने कहा है कि ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है लेकिन नाली निर्माण में सरिया न होने की बात नकारते रहे और दूकान मैटेरियल तो सही बताया गया है लेकिन जो निर्माण कार्य हुऐ बह भ्रष्टचार की भेंट चढ़ गए हैं अब देखना होगा कि ख़बर दिखाए जाने के बाद कोई कार्रवाई होती है या बह भी ठंडे बस्ते में जाती हैं.

टीकमगढ़ /विकास राय

tikamgarh
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!