स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

पेशा समिति की भूमिका ला रही रंग उमरिया जिले के ग्राम बुढना मे निपटाया गया जमीनी विवाद

प्रदेश सरकार व्दारा आदिवासी विकास खण्डों मे स्थानीय संसाधनो के उपयोग तथा स्थानीय समस्याओ के निराकरण हेतु पेशा एक्ट् लागू किया गया है। इस एक्ट के संचालन के लिये विभिन्न प्रकार की समितियो का गठन भी किया गया है। यह समितियां ग्राम स्तर के आपसी विवादो, भूमि संबंधी विवादो के निराकरण के लिये सक्षमता से कार्य कर रही है।

जिले के आदिवासी विकासखण्ड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत तिवनी के बुढना ग्राम मे दो किसानो रामकृपाल एवं ज्ञानी सिंह के बीच खेत जुताई के लिये आपस मे विवाद हो गया। विवाद की जानकारी पेशा मोबलाईजर संतु सिंह को मिली । उन्होने तुरंत पेशा एक्टश के तहत गठित शांति विवाद निवारण समिति के अध्यहक्ष को विवाद की सूचना दी तथा समिति की बैठक कर एवं मौका मुआयना करके जमीन के आपसी विवाद का निराकरण करा दिया। विवाद के निराकरण मे ग्राम पंचायत सरपंच तथा पेशा मोबलाईजर की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker