स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

MP Crime : मासूम बच्ची को स्कूल में पेंसिल देकर जीता भरोशा फिर पहुँच गया अपहरण करने

मासूम छात्र-छात्राओं को बहलाकर अपहरण करने की घटनाएं आए दिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में सामने आ रही हैं। अल्लाह को के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन की सतर्कता से ही ऐसे अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर जा सकता है।

ताजा मामला मध्यप्रदेश के दतिया का बताया जा रहा है। जहां बड़े ही शातिराना अंदाज से एक संदिग्ध युवक के द्वारा 5 वर्ष के मासूम के अपहरण को नाकाम कोशिश की गई। दरअसल दतिया में आज आर एल पी एस स्कूल से एक बदमाश ने स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के अपहरण का प्रयास किया जो एन वक़्त पर असफल हो गया l दतिया के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की बच्ची स्कूल में पढ़ती है सुबह बदमाश स्कूल पहुँचा स्कूल की स्टाफ का विश्वास जीतने के लिए बड़े ही शातिराना अंदाज में और स्कूल स्टॉफ से कहा कि बच्ची पेंसिल घर पर छोड़ आई है ये पेंसिल उसको भिजवा दीजिये। तो स्कूल स्टॉफ ने बच्ची को पेंसिल भिजवा दी, इसके बाद जब दोपहर को स्कूल की छुट्टी हुई तो बदमाश फिर स्कूल पहुंच गया और बच्ची को ले जाने लगा।

स्कूल प्रबंधन ने भी हद दर्ज लापरवाही दिखाते हुए बदमाश को बच्ची सौंप दी स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के घर पर भी फ़ोन नहीं किया कि कन्फर्म कर लें कि आपने बच्ची को लेने को किसी को भेजा है क्या! जब बदमाश बच्ची को ले जा रहा था कि तभी बच्ची के साथ स्कूल में पढ़ने वाला एक बच्चा वहाँ पहुँच गया और बदमाश से कहा कि इस बच्ची को कहाँ ले जा रहे हो तो फिर बदमाश भाग गया लेकिन बदमाश स्कूल के सीसी टीवी कैमरे में बाइक पर जाते हुआ कैद हो गया l बच्ची के परिजन स्कूल पहुँचे और फिर कोतवाली पहुंच कर घटना की रिपोर्ट की, कोतवाली पुलिस मामले की जाँच कर रही है l

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker