Shorts Videos WebStories search

शहडोल में DJ बना जी का जंजाल घरातियों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर कर दिया अधमरा

Sub Editor

शहडोल में DJ बना जी का जंजाल घरातियों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर कर दिया अधमरा
whatsapp

पहले बारातियों की हुई पिटाई फिर हुई शादी, डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, दूल्हे को रोकर बरात को उल्टे पाव वापस लौटाया,

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बड़े अरमानों से दूल्हे राजा दुल्हनिया को लेने के लिए बारात लेकर पहुंचे थे, लेकिन दुल्हन के परिजनों ने बारातियों का स्वागत करने की बजाय उनकी पिटाई कर दूल्हे को रोकर बरात को उल्टे पाव वापस लौटा दिया, बारातियों के दिल के अरमान में पानी फेरने का यह मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम अतरिया से समाने आया है, जहा घराती और बाराती पक्ष में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद घरातियों ने बारात लेकर आए लोगों की जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं दूल्हे को वाहन से उतारकर घर में अंदर ले गए और शादी की रस्म पूरी करवा ली। इस मामले में अमलाई पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम अतरिया के रहने वाले छोटेलाल चौधरी की दो बेटियों की शादी एक साथ एक ही घर से होनी थी, बड़ी बेटी की बारात छत्तीसगढ़ के खोंगापानी झिरियाटोला से आई थी और छोटी बेटी की बारात शहडोल जिले के पकरिया के समदा टोला से आई थी, छोटेलाल की छोटी बेटी की शादी राजभान चौधरी से होनी थी, राजभान की बारात पहले आ गई थी, बरात लगने ही वाली थी कि उसी दौरान बड़ी बेटी की बारात भी झिरिया टोला से पहुंच गई थी, तभी पकरिया से गई छोटी बेटी के बारात पक्ष के लोगों ने डीजे बजाना बंद कर दिया, इतने में लड़की पक्ष के लोग आए और डीजे बजाने की जिद करने लगे, जब बारातियों ने डीजे बजाने से मना किया तो घराती पक्ष के लोग बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर लाठी पत्थर से हमला कर मारपीट करने लगे, इस मारपीट में राकेश चौधरी को गंभीर चोट पहुंची है, उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Khabarilal

इसके अलावा अजय, बेटू, कमलेश, विजय, लाला समेत कई बराती घायल हुए हैं। मारपीट की घटना के बाद सभी बारातियों को वापस लौटा दिया गया, सिर्फ दूल्हे को घराती पक्ष ने गाड़ी से उतार लिया और अपने घर ले गए, और बाराती पक्ष के अन्य सदस्यों को पानी तक के लिए नहीं पूछा , इस मामले में अमलाई पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

मध्य प्रदेश शहडोल शहडोल में DJ बना जी का जंजाल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!