भिंड में चलती बस में शॉर्ट सर्किट से हुआ धुँआ-धुँआ मचा हड़कंप
दरअसल मामला भिंड जिले के बाराकला गांव का है। भिंड से लहार की ओर जा रही बस, जिसका नंबर एमपी 30 पी 0632 भदावर बस बाराकला पर पहुंचते ही अचानक से बस में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे पूरी बस में धुआं ही धुआं भर गया धुआ भरते ही यात्रियों ने चिल्लाना किया शुरू ड्राइवर ने बस रोकी और उसके बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई ड्राइवर एवं कनेक्टर की मदद से बड़ा हादसा होने से बचाया ।
वहीं ड्राइवर और कनेक्टर ने बस में हुआ शॉर्ट सर्किट से हादसा रोकने के लिए बस को रोककर बैटरी का नखा खोल दिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया वायरिंग में पूरी तरह से आग लग चुकी थी वहीं ड्राइवर और कनेक्टर दोनों ने आग पर काबू पाया। बस में लगभग 45 यात्री सफर कर रहे थे यदि ड्राइवर और कनेक्टर समय पर बैटरी का नखा नहीं खोलते तो बड़ा हादसा होने की संभावना जताई जा रही थी, सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर आए और एक बड़ा हादसा होने से टला।