संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों ने कर दिया चक्का जाम - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों ने कर दिया चक्का जाम

Sub Editor

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों ने कर दिया चक्का जाम
whatsapp

जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के राशन खेड़ा गांव में रविवार को एक 22 वर्षीय युवक भरत अहिरवार का शव खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला,खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक के परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बड़ागांव थाना क्षेत्र के पास टीकमगढ़ सागर स्टेट हाईवे के बड़ागांव घाटी पर जाम लगा दिया जिससे करीब 1 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

जाम लगने की जैसी जानकारी एसडीओपी राहुल कतरे को मिली तो बड़ागांव थाना पुलिस और बुडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची एक घंटे करीब समझाया इसके बाद जाम खोला गया मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद लंबे समय से चला आ रहा है उसी को लेकर गांव में ही कुछ रहने वाले लोगों पर मारपीट कर हत्या करनें का आरोप लगाया है एसडीओपी राहुल कटरे कि समझाइस पर सूचना मिलते ही एसडीओपी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की इस दौरान करीब एक घंटा के बाद परिजन पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार हुए जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक भरत अहिरवार रात्रि के 9:00 बजे अपने घर से कुएं पर गुली बीनने गया था इस दौरान गांव में ही कुछ लोगों के साथ उसका विवाद हुआ मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया गया रात भर मृतक के परिजन भरत को ढूंढते रहे मगर भरत कहीं नहीं मिला सुबह देखा कि रबूदा अहिरवार के खेत पर मृतक भरत अहिरवार का का शव संदिग्ध अवस्था में खेत पर पड़ा मिला

एसडीओपी राहुल कटरे का कहना है कि मृतक के परिजनों के द्वारा जो भी रिपोर्ट की गई है उसके आधार पर जांच की जा रही है जो भी तत्व सामने निकल कर आएंगे उसी आधार पर एफआईआर की जाएगी

tikamgarh
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!