Shorts Videos WebStories search

QRMA पद्धति से मंगठार के MPEB कॉलोनी में पंजाब केसरी समूह ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Sub Editor

QRMA पद्धति से मंगठार के MPEB कॉलोनी में पंजाब केसरी समूह ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
whatsapp

उमरिया जिले के संजय गांधी ताप विद्युत कॉलोनी परिसर में आज श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की नवमी पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में MPEB कॉलोनी सहित आसपास के गांव के सैकड़ो लोग हेल्थ चेकअप कराने करने के लिए पहुंचे

निशुल्क स्वास्थ्य सिविल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए मुख्य अभियंता संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र ने कहा कि पंजाब केसरी समूह की ओर से स्व स्वदेश चौपड़ा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। सौभाग्य की बात यह है कि आज हमारे संजय गांधी ताप विद्युत गृह के कालोनी परिसर में स्थित चिकित्सालय में आज QRMA पध्दति से MPEB कॉलोनी सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ो लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई है।

मुख्य अभियंता संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र ने आगे कहा कि आयुर्वेद के माध्यम से इलाज की पद्धति हमारे देश में काफी प्राचीन है। जिस पद्धति किसे आज यहां हेल्थ चेकअप किया जा रहा है इसका आपके शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है। आज इस स्वास्थ्य शिविर में मैंने भी अपना हेल्थ चेकअप कराया है मेरे स्वास्थ्य के बारे में जो विश्लेषण जांच के उपरांत दिया गया है उसे मैं काफी संतुष्ट हूं।

वहीं जांच पद्धति के बारे में विशेष जानकारी देते हुए रीवा से आए हुए डॉक्टर डीके सिंह ने कहा MRI पद्धति और नाड़ी विज्ञान का यह संयुक्त स्वरूप है। इस जांच के द्वारा शरीर की कोशिकाओं के अंदर हाइड्रोजन आयन के मूवमेंट से गांव की चुंबकीय क्षेत्र में जो परिवर्तन आता है। इसके आधार पर शरीर का विश्लेषण किया जाता है। इस जांच के द्वारा शरीर के 36 अंग प्राणी के लगभग 600 अवयवों की जांच की जाती है।

वहीं स्वास्थ्य शिविर में जांच करवाने पहुँचे के लिए कॉलोनी वासियों के द्वारा पंजाब केसरी ग्रुप का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी के द्वारा समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है जो बहुत ही प्रशंसनीय है।

उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!